Ishant Sharma got the wicket of AB de Villiers dismissing the batsman for 20 runs. Earlier Ashwin dismissed Markarm for 94 runs and Elgar for 31 runs. South Africa has won the toss and has elected to bat first in the 2nd test match at the Centurion. KL Rahul is going to replace Shikhar Dhawan while Ishant Sharma is replacing Bhuvneshwar Kumar. Wicket keeper Saha has a niggle in his hamstring and he is replaced by Parthiv Patel. As it will be great pressure for team India to score good in Centurion so that they can do comeback in the series. Team India lost the first test match against South Africa by 72 runs.
भारतीय गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज एबी डी विल्लियर्स को 20 रन पर बोल्ड कर दिया है। इस से पहले आश्विन ने भारत को दो विकेट दिलाये , पहले उन्होंने एल्गर को 31 रन पर आउट किया और फिर मारकर्म को 94 पर आउट किया। अश्विन ने चायकाल से पहले मार्करम को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों दिलवाकर टीम इंडिया को दिन की दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। एडेन मार्करम ने 150 गेंदों में 15 चौको की मदद से 94 रन बनाए। आपको बता दें की दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |